“इस दुनिया में अनेकों सुपर गॉड है ; जिनके द्वारा बताए गए अनेकों मजहब और किताबें है, जो एक दूसरे को विरोध व अपमान करती है । जैसे- इस्लाम मजहब का सुपर गॉड अल्लाह, और अल्लाह द्वारा लिखवाया गया किताब कुरान है, ईसाई रिलीजन का सुपर गॉड परमेश्वर, और परमेश्वर के द्वारा लिखवाया गया किताब बाईबल, इंजिल है, यहूदी समुदाय का सुपर गॉड यहोवा, और यहोवा द्वारा लिखवाया गया किताब तनख, तौरात, तालमुद है, पारसी पंथ का सुपर गॉड अहुरा मजदा, और उसके द्वारा लिखवाया गया किताब ज़ेंद अवेस्ता है आदि । सभी सुपर गॉड अपनी अपनी किताबों के जरिए अपने गुलामों को, एक ही सामान्य बातें बताएं है कि- इस सृष्टि को तथा इस सृष्टि में सब दिखने और न दिखने वाले पदार्थ, आकाश, प्रकाश, वायु, सुक्ष्म जीव, मनुष्य, पौधा, पशु, पक्षी आदि को मैंने ही उत्पन्न किया है ; तो इस सृष्टि का अंत होने पर मैं अपने गुलामों को पैराडाइज/बाग/जन्नत में ले जाऊंगा और जो मुझे नही पूजते उसे हेल/दोजख़/जहन्नुम में भेज कर ,सब मनुष्यों का हिसाब करूंगा ; इसलिए केवल मैं ही पूजा के योग्य हूं ; और सिर्फ मुझे ही पूजो ; पर यह निश्चित है की- इन सभी मजहबों में किसी एक ही सुपर गॉड का वाक्य सत्य हो सकती है और बाकी का झूठ ; तो झूठ वाला सुपर गॉड कौन कौन है ? यह रामराज्य या..?? के मध्यम से आप जान जाएंगे । कुछ विद्वानों को लगता है कि- अल्लाह, परमेश्वर, यहोवा, अहुरा मजदा आदि सब खुदा एक ही ईश्वर (ॐ) का नाम है ; पर यह धारणा पूर्ण रूप से असत्य है, क्योंकि ईश्वर में जो गुण, कर्म, स्वभाव, धर्म आदि होता है, वह किसी भी मजहबी गॉड (अल्लाह, परमेश्वर, यहोवा, अहुरा मजदा आदि) में नही है । मजहबी सुपर गॉड और उसके नबियों/रसूलों की तुलना भगवान श्री राम, श्री कृष्ण से कदापि क्यों नही किया जा सकता है ? इसका सब कारण व निवारण आप रामराज्य या..?? के माध्यम से जान जाएंगे ।”
*नोट :- कोई भी व्यक्ति किसी भी मजहब में आने-जाने व परिवर्तन करने के स्तिथि में इस शोधग्रंथ को एक बार अवश्य पढ़ें ताकि आपका कल्याण हो सके ।
Reviews
Clear filtersThere are no reviews yet.